फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) 20 फरवरी को सदर फर्रुखाबाद सीट पर चुनावी मैदान में सपा-महानदल गठबंधन प्रत्याशी सुमन मौर्या के समर्थन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय यादव एंव पूर्व विधायक के भतीजे करन सिंह व पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने आज फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ में वोट मांगें और कहा कि हमारी सीधी लड़ाई भाजपा से है।
विजय यादव व करन सिंह ने सुमन मौर्या के साथ गुरुगांव देवी,चैक,पल्ला,रेलवे स्टेशन व हाथी खाना सहित कई अन्य जगहों पर वोट मांगे और भाजपा से सीधी लड़ाई बताते हुए अखिलेश की नीतियों को बताया। विजय यादव ने कहा कि ‘‘नई हवा है नई सपा है’’ भाजपा सरकार में मंहगाई चरम पर है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आमजनता सड़क पर आ जाएगी। हमें सत्ताधारी भाजपा सरकार को गिराकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है क्योकि अखिलेश यादव ने सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली से लेकर राशन तक फ्री देने का वादा किया,कोरोनाकाल के चलते परीक्षा में छूट मिलेगी,पुरानी पेंशन बहाल होगी।
Check Also
संसद के कलुषित परिवेश का जिम्मेवार कौन?
संसद में शोर-शराबा, वेल में जाकर नारेबाज़ी करना, एक-दूसरे पर निजी कटाक्ष करना यहां तक …