लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शाहजहांपुर के ददरौल विधान सभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए सपा,बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘हम विकास की बात करते हैं और ये मजहब की बात करते हैं। मैं गन्ने की बात करता हूं और ये जिन्ना की बात करते हैं। योगी ने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा- सपा, बसपा, कांग्रेस सिर्फ परिवार के लिए जीने वाली पार्टी हैं। उन्होंने कहा, आज प्रदेश में दंगाई दंगा करने से डर रहे हैं। सीएम ने कहा कि वो अपराध को राज्य से पूरी तरह समाप्त कर देंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा विकास योजना का लाभ सभी को दिया जा रहा है। यूपी में पांच साल पहले बिजली नहीं मिलती थी, लेकिन आज राज्य में 24 घंटे बिजली मिल रही है। योगी आदित्यनाथ ने कहा डबल इंजन की सरकार में राशन का भी डबल डोज दिया जा रहा है। उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा सपा ने कब्रिस्तान की बाउंड्री का विकास कराया। सपा के शासनकाल में बुजुर्गों की पेंशन रोक दी गई थी। शाहजहांपुर में 30 लाख लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। सपा पांच साल में 18 हजार लोगों को भी मकान नहीं दे पाई जबकि हमने अकेले शाहजहांपुर में 45 हजार 950 मकान दिए।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …