अमृतपुर विधानसभा के सभी मंडलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल सभा कार्यक्रम संम्पन्न

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद सदर एवं अमृतपुर विधानसभा के सभी मंडलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल सभा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सदर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी एवं अमृतपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी सुशील शाक्य कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल सभा में सम्मिलित रहें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल सभा से पूर्व बद्री विशाल डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल सभा के माध्यम से सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस के साथ सीधा संवाद स्थापित किया है। मोदी एवं योगी की डबल इंजन सरकार ने पूरे प्रदेश में विकास का मॉडल स्थापित किया है। लगातार दो वर्षों से गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। वैश्विक महामारी के इस दौर में सरकार ने प्रतिबद्धता के साथ गरीबों का कल्याण किया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए बड़े भू माफियाओं, गुंडों एवं अपराधियों पर कार्यवाही की गई है। बच्चे,महिलाएं एवं बालिकाएं प्रदेश में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। भाजपा ने स्वच्छ एवं साफ छवि के व्यक्तियों को पूरे प्रदेश में टिकट दी है लेकिन सपा ने दंगाइयों और अपराधियों को प्रत्याशी बनाया है।
इस कार्यक्रम के अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ क्षेत्रीय सह संयोजक ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठोर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबीता पाठक, जिला उपाध्यक्ष ममता सक्सेना, चित्रा अग्निहोत्री, सुमन राठौर, अजीत पांडे, पीयूष त्रिपाठी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष राज कुमार वर्मा, अमन कटियार, रोहन पांडे, सागर पांडे, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, सभासद लव कनौजिया, विजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *