कन्नौज : 19 को पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना, वन वे ट्रैफिक रहेगा जीटी रोड

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
जनपद में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा। शहर के बोर्डिंग मैदान, पुलिस लाइंस और मंडी समिति से 19 फरवरी को पोलिग पार्टियां रवाना होगीं। इसके लिए 450 बसों की व्यवस्था की गई है। इस दौरान जाम से बचने के लिए जीटी रोड पर वन वे व्यवस्था लागू की जाएगी, जिसके लिए एसपी ने यातायात पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि जिले के 1581 पोलिग बूथों पर मतदान संपन्न कराने के लिए 19 को बोर्डिंग मैदान से पोलिग पार्टिंयां रवाना की जाएंगी। बसों के जमावड़े को देखते हुए जीटी रोड पर वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था लागू की गई है। जो दो दिन रहेगी। उन्होंने बताया कि कानपुर की ओर से आने वाले वाहन जसौली पूर्वी बाईपास से होकर जाएंगे, जबकि दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन जलालपुर-पनवारा होकर जाएंगे। पोलिग पार्टिंयों की समय से रवानगी एवं सरायमीरा में लगने वाले जाम से आमजन को निजात दिलाने के लिए वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था लागू की गई है। इसके लिए यातायात पुलिस को बैरियर लगाने तथा वाहनों को डायवर्ट करने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। 

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *