जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर सपा प्रत्याशी रिकार्ड बहुमत से जिताने की अपील कर गए पूर्व मुख्यमंत्री
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को तिर्वा और कन्नौज के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की। इसके बाद उन्होंने छिबरामऊ से प्रत्याशी के समर्थन में सिकन्दर पुर में भी एक जनसभा को समबिधित किया।अखिलेश ने एलान किया कि हमारी सरकार बनी तो जब तक सरकार रहेगी तब तक मुफ्त अनाज देंगे। जिले के अधूरे रह गए विकास कार्य पूरे कराए जाएंगे और रोजगार के अवसर दिए जायेंगे। जरूरत पड़ी तो उद्यमियों की मदद भी करेंगे। उन्होंने भाजपा सरकार को निशाने पर रखते हुए कहा कि भाजपा की सरकार पूरी तरह फेल है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया।उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आय दोगुनी करने सहित तमाम मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है। शुरू से ही समाजवादियों का गढ़ रहे कन्नौज की जनता ने भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर विधानसभा भेजने की राय बना ली है।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में हुए मतदान से गर्मी निकालने वाले नेता व उनके समर्थक ठंडे पड़ गए हैं। जबकि दूसरे चरण में मतदान से विरोधी सुन्न पड़ गये और जब जनता वोट करेगी तो भाजपा उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से शून्य हो जाएगी। गर्मी निकालने वालों की भाप निकल गई। धुआं उड़ाने वाले नेता धुआं हो गये हैं। वह गर्मी निकालने की बात करते हैं। हम कहते हैं कि हमारी सरकार आएगी तो भर्ती निकालकर नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।जिन्होंने किसानों पर अत्याचार किया सरकार उनकी मदद कर उन्हें जेल से बाहर ला रही है। सपा की सरकार बनी तो अपराधी और मदद करने वाले जेल में होंगे। तिर्वा में अखिलेश तिर्वा के प्रत्याशी अनिल पाल और कन्नौज के प्रत्याशी अनिल कुमार दोहरे के पक्ष में जन समर्थन मांगने और बीते सप्ताह आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कल कन्नौज आये कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुए सम्भावित नुकसान के लिए डैमेज कंट्रोल करने आये थे। सिकन्दर पुर में अखिलेश ने छिबरामऊ से प्रत्याशी अरविंद यादव के पक्ष के वोट मांगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में सपा और गठबंधन ने शतक लगा लिया है । तीसरे चरण से सातवें चरण तक बीजेपी के बूथों पर भूत दिखाई देंगे ।बीजेपी की सरकार ने मेडिकल कालेज का काम पूरा नही किया, पैरामेडिकल कालेज भी शुरू नही कराया।मंडी भी नही बना पा रहे, चुनाव आते ही ईंट लगाना शुरू कर दिया। आप लोग मदद करोगे तो हम विकास करेंगे। उन्होंने मतदाताओं को सावधान किया कि भाजपा ने साजिश करके लोकसभा का चुनाव हराया।सुना है वर्दी उतार कर कुछ लोग आ गए हैं जिन्होंने अब तक लूटा है । जाति के आधार पर न्याय दिया गया। चुनाव लडाना था तो वर्दी उतार दी। जब वर्दी पहने थे तो कितना अत्याचार समाजवादियों पर किया होगा। गर्मी निकालने वालों के कार्यकर्ता पहले चरण के बाद ठंठे पड़ गए। इस सरकार ने इत्र का कारोबार बढ़ाया नही बल्कि कारोबर को बदनाम कर दिया।पांच दिन टीम सपा कारोबारी के यहां रही लेकिन कुछ नही मिला। गौशाला के नाम पर पैसा खा गए। उन्होंने अपील की कि भारी संख्या में घर से निकल कर बूथों पर जाए और लोकसभा चुनाव में हुई साजिश का अपनी वोट की ताकत से मुहतोड़ उत्तर देकर यह बता दे कि आप विकास, रोजगार, किसान की खुशहाली के समर्थक है।