कन्नौज : ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के नेता कर रहे भाजपा प्रत्याशी का विरोध

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज एवं क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष असीम पांडे उर्फ बिशु व आई पी सिंह ने बताया कि कन्नौज के भाजपा प्रत्याशी की जमानत जप्त करवाने के लिए वे कन्नौज में घर घर प्रचार करेंगे। पार्टी की टीम कन्नौज पहुंच गयी है। हमारी पूरी टीम प्रचार कर रही है।
उन दोनों ने कहा कि बलरामपुर जिले के एसपी रहते हुए कन्नौज से भाजपा के प्रत्याशी असीम अरुण के विरुद्ध मेरे द्वारा सन् 2003 में पुलिस अधीक्षक, थानाध्यक्ष और दो अन्य पुलिस वालों के विरुद्ध थाना कोतवाली बलरामपुर देहात में एफआईआर दर्ज कराया गया था, इसमें नामजद थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की एक साल पहले लम्बी बीमारी के बाद मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता सपा प्रत्याशी अनिल दोहरे कौन हैं लेकिन मैं उनकी मदद करने जा रहा हूँ। भाजपा प्रत्याशी की हकीकत बताने जा रहा हूँ। जिस दिन मेरे साथ घटना हुई उसी दिन पंचायत चुनाव मतदान में श्री अरुण ने तत्कालीन दर्जा प्राप्त  मंत्री और भाजपा नेता आई पी सिंह को रायफल की बट से इतना मारा था कि रायफल ही टूट गयी और उल्टा मुकदमा उनके ऊपर लिखवा दिया था, ऐसे व्यक्ति को हराना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वे अपनी पूरी शक्ति लगाकर भाजपा प्रत्याशी अरुण का विरोध करेंगे।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *