फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी को दिनो-दिन भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। उनके जनसंपर्क अभियान में जिले के लगभग सभी दिग्गज लगे हुए हैं। आज एक बडी खबर निकलकर सामने आ रही है,वह यह कि 70 गांव के पाल सम्मेलन में सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी को अपना समर्थन देने का फैसला किया गया है। जिसका सपा प्रत्याशी ने हाथ जोड़कर स्वागत किया। इस दौरान पाल समाज ने एक राय होकर कहा कि हमने अपना समर्थन अरशद को दिया है, अरशद को जिताकर अखिलेश यादव को यूपी का मुख्यमंत्री बनायेंगंें। इस मौके पर पाल समाज के नुमाइन्दों ने ऐलान किया कि इस वार भोजपुर में सिर्फ साइकिल ही चलाएंगे। ‘‘तख्त बदलेगा ताज बदलेगा झूठों का राज बदलेगा।’’ ‘‘अरशद को जिताकर अखिलेश यादव को यूपी का मुख्यमंत्री बनायेंगंें।’’जैसे नारों से सम्मेलन स्थल गूंजता रहा।
इस अवसर पर भँवर सिंह पाल,जिला अध्यक्ष उदय भान पाल, राजेंद्र पाल, कुलदीप पाल जिला पंचायत सदस्य, अशोक पाल, प्रधान वीरपाल सिंह पाल, प्रधान छुन्नू राठौर, प्रधान मोनू राठौर, प्रधान अनिल पाल, प्रधान धर्मेंद्र पाल, सौरभ कटियार प्रत्याशी जिला पंचायत, रजनी पाल, प्रत्याशी जिला पंचायत, अतुल पाल प्रत्याशी जिला पंचायत, छात्र सभा जिला अध्यक्ष अनिल पाल, गजेंद्र पाल, रोहित पाल, विवेक पाल, प्रधान अनिल पाल, आदि सहित पाल समाज के कई सैकड़ा लोग मौजूद रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …