फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 20 फरवरी को जिले में होने वाले मतदान में सदर सीट से सपागठबंधन प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने की जुगत में जुटे मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष शशांक सक्सेना सहित कई अन्य नेताओं ने टाउन हॉल रकाबगंज में आज सुमन मौर्या के समर्थन में वोट मांगें ।
इस अवसर शशांक सक्सेना ने अपील की कि सपागठबंधन प्रत्याशी सुमन मौर्या को ऐतिहासिक वोट देकर भारी मतों से चुनाव जिताएं। जिससे क्षेत्र की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली से लेकर पूरे पांच साल फ्री राशन की सुविधा मिल सके। इसके अलावा सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव बीते कल ऐलान भी कर गये हैं कि जिले में एक राजकीय मेडिकल कालेज व चिप्स फैक्ट्री भी लगेगी। जिससे जिले की जनता को रोजगार प्राप्त होगा। इसलिए सुमन मौर्या को भारी बहुमत से जितायें।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …