फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अमृतपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव को लोधी,ब्राहमण व शाक्य समाज का भाजपा से नाराजगी के चलते समर्थन मिल गया है। जिससे साइकिल ने अब रफ्तार पकड़ ली है।
आपकों बताते चले कि भाजपा सरकार में लोधी]ब्राहमण समाज के कोई कार्य नहीं किये गये इसके चलते लोधी समाज में खासा नाराजगी है जिसके बाद उन्होने सपा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव पर भरोसा जताते हुए अपना समर्थन दे दिया है वहीं शाक्य समाज की बात करें तो जिले में एक राष्ट्रीय लेवल की नेता सुमन मौर्या की फर्रुखाबाद में लड़ना वहीं उनका आरोप है कि हमारे शाक्य विधायक होने के बावजूद हमे उनसे किसी प्रकार कोई लाभ नहीं मिला और हमे अंदर भी प्रवेश नहीं करने दिया जाता। जिसके उपरांत शाक्य समाज ने भी सपा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव पर भरोसा जताते हुए अपना समर्थन दे दिया। जिससे डा0 जितेन्द्र यादव की साइकिल ने रफ्तार पकड़ ली है। जिससे उनके समर्थकों के होठों पर मुस्कान लौट आई है।
