फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की विशेष निगरानी में मंडी सातनपुर फर्रुखाबाद से मतदान पार्टियों को रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा वार सभी टेबल का निरीक्षण कर मतदान कर्मचारियों को सामग्री प्रदान कर फौरन रवाना करने के निर्देश दिए।
समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने एरिया के सभी बूथों का निरीक्षण कर मतदान कार्मिको की उपस्थिति सुनिश्चित कराकर रुपये वितरित किए जंाए।
