डीएम एसपी के समझाने पर वोट डालने को राजी हुए जादे पुरवा के ग्रामीण
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कन्नौज के हसेरन विकासखंड क्षेत्र के जादेपुरवा गांव मे ग्रामीणों ने सुबह से ही मतदान का बहिष्कार कर दिया। गांव के सैकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर चुनाव में वोट न डालने की बात कही इसकी सूचना जिला मुख्यालय पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। पहले तो खंड विकास अधिकारी ने मामले को सम्हालने की कोशिश की किन्तु बात नही बनी तो एसडीएम राकेश कुमार त्यागी पहुंचे। ग्रामीणों की मांग है कि बीते चुनाव में गांव को खडिनी से जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग की जर्जर हालत के लिए डीएम द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद इस मार्ग का पुनर्निर्माण नही कराया गया इसलिए उन्होंने बहिष्कार का निर्णय लिया है। बाद में डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी प्रशांत वर्मा पहुंचे और ग्रामीणों को ठोस आश्वासन दिया। आला अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद डेढ़ बजे मतदान शुरू हो सका। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है रोड नहीं तो वोट नहीं। विकास के नाम पर हमें धोखा मिला है। बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं। गांव के सैकड़ों लोगों ने मिलकर चुनाव बहिष्कार करने की बात कही।