अखिलेश ने फुलटॉस डाल दिया है, अब उस पर बाउंड्री लगानी है : अमित शाह

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  केन्द्र में काबिज भाजपा सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुरुवार को कैसरगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में भाजपा को आपने जिताया, 2017 और 2019 में भी जिताया। ये अखिलेश निर्मल गेंदबाज है, अब फुलटॉस डाल दिया है, अब कैसरगंज वालों को उस पर बाउंड्री लगानी है। गृह मंत्री ने आगे कहा कि पहले, दूसरे, तीसरे और चैथे चरण में सपा बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। 300 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की जीत की नींव चार चरणों ने डाली है, पांचवे चरण वालों को इस मजबूत नींव पर मजबूत इमारत बनाने का काम करना है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश में ऐसे शासन चलाया है कि दूरबीन लेकर भी कोई बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता, हर जगह केवल बजरंगबली ही दिखायी पड़ते हैं। मोदी जी मानते हैं कि सबका साथ, सबका विकास ही इस देश और उत्तर प्रदेश का भला कर सकता है। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने गरीब कल्याण के ढ़ेर सारे काम यहां पर किए हैं। उत्तर प्रदेश में 1.67 करोड़ माताओं को गैस का सिलेंडर मुफ्त देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। 2.61 करोड़ घरों में शौचालय बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है।
गृह मंत्री ने दावा किया कि 1.41 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई है। आज 20 घंटे से ज्यादा बिजली आपके घरों में आ रही है। 42 लाख लोगों के घर बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है। यूपी के 2.45 करोड़ किसानों को प्रति साल 6 हजार रुपये सीधे उनके खातों में भेजे गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा को दिया आपका एक वोट-मोदी जी के हाथ मजबूत करने वाला है। फिर से योगी जी को मुख्यमंत्री बनाने वाला है। गरीब कल्याण की गंगा को फिर से उत्तर प्रदेश की भूमि पर बहाने वाला है। किसानों का कल्याण करने वाला है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2017 में हमने कहा था कि उत्तर प्रदेश में हम कानून व्यवस्था को ठीक करेंगे। योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद हमने चुन-चुनकर माफियाराज को समाप्त किया है। आज आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी ये सब जेल में हैं।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *