फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) विद्युत उपकेन्द्र फतेहगढ़ के भोलेपुर पोषक फतेहगढ़ पोषक के खराब पैनल बदलने को लेकर दिनांक 25 फरवरी व 26 फरवरी को सुबह 9 से सायं 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतया ठप्प रहेगी,यह जानकारी दक्षिणाचंल विद्यत वितरण निगम के शहरी अधिशाषी अभियंता आरबी यादव ने दी।
उन्होने बताया कि विद्युत उपकेन्द्र भोलेपुर से निकलने वाले 11 केबी पोषक मिलेट्री,बेबर रोड व कोल्ड से प्रेषित क्षेत्र,सेंट्रल जेल चैराहा नारायनपुर,भोपतपट्टी,खटकपुरा,नेकपुर कला पर सुबह 9 से सायं 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतया ठप्प रहेगी। इसके अलावा विद्युत उपकेन्द्र फतेहगढ़ से निकलने वाले 11 केबी पोषक कलां,मसेनी चैराहा,सेंट्रल जेल,छोटी जेल,विजाधरपुर,पपियापुर आदि क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 6 बजे तक पूर्णतया ठप्प रहेगी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …