(आजादी की लड़ाई में बीजेपी का कोई योगदान नहीं था, यही वजह है कि बीजेपी राज में नई तरह का ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ हो रहा है)
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में चार चरणों का विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। आगामी 27 फरवरी रविवार को पांचवें चरण का मतदान होना है। चार चरणों के चुनाव के बाद सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिख रहे हैं। अखिलेश यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि जनता सपा- गठबंधन सरकार को और भी सशक्त बनाने के लिए वोट डालने के लिए उत्साहित है। बता दें कि अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने जनता का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि चैथे चरण में ही सपा-गठबंधन की सरकार को साकार करने वाली यूपी की जागरुक जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद।
उन्होंने आगे लिखा कि अगले तीन चरणों में सपा-गठबंधन सरकार को और भी सशक्त बनाने के लिए जनता वोट डालने के लिए जिस तरह उत्साहित है, वैसा उत्साह अब से पहले कभी नहीं देखा गया है। अखिलेश यादव ने इस दौरान बीजेपी नेताओं के गर्मी निकालने वाले बयान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता गर्मी निकालने की बात कर रहे थे, लेकिन लगता है कि पहले ही चरण में जनता की वोटिंग से पार्टी नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं।
सपा की जीत को लेकर भरोसा जताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब चैथे चरण के वोटिंग को लेकर पता चलेगा तो बीजेपी नेता सुन्न पड़ जाएंगे। वहीं आगामी चरण में भी उन्होंने सपा के हक में वोटिंग होने की उम्मीद जताई। अखिलेश यादव ने कहा कि जब गोंडा की जनता वोट डालेगी तो बीजेपी नेता शून्य रह जाएंगे। सपा सुप्रीमों यहीं नहीं रुके, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में बीजेपी का कोई योगदान नहीं था, यही वजह है कि बीजेपी राज में नई तरह का ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ हो रहा है।
सपा सुप्रीमों ने कहा कि घोटालेबाज पैसा लेकर देश छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि आम जनता का केवाईसी कराने वाले बैंक क्या उनका केवाईसी नहीं करवाते हैं? सपा सुप्रीमों ने तंज कसते हुए कहा कि ये बीजेपी के ताल-मेल से होने वाला घोटालों का घाल-मेल है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …