अपनी हार की ओर बढ रही भाजपा घोर निदंनीय हरकत पर उतरी : अखिलेश

शिवपाल यादव ने भी बताया शर्मनाक

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर स्वामी प्रसाद मौर्या पर हुए हमले की निंदा की है। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुआ हमला हारते हुए लोगों की अति निंदनीय हरकत है। ये हमला सपा-गठबंधन के हर दल के कार्यकर्ता व उनके नेताओं के ऊपर किये गये हमले के समान है। सब मिलकर इसका जवाब बाकी दो चरणों में भाजपा को जीरो करके देंगे। इस सरकार से किसी कार्रवाई की अपेक्षा ही बेमानी है। कुशीनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य जी के काफिले पर हुआ नृशंस पथराव व हमला अत्यंत कायरपूर्ण व शर्मनाक है। यह हमला सामाजिक न्याय,समरसता और प्रदेशवासियों की बदलाव की आकांक्षा पर किया गया हमला है। उत्तर प्रदेश की जनता इसका जवाब देगी और वोट की चोट से लोकतंत्र के शत्रुओं को बेनकाब करेगी।
वहीं अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा कि कुशीनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य जी के काफिले पर हुआ नृशंस पथराव व हमला अत्यंत कायरपूर्ण व शर्मनाक है। यह हमला सामाजिक न्याय,समरसता और प्रदेशवासियों की बदलाव की आकांक्षा पर किया गया हमला है। उत्तर प्रदेश की जनता इसका जवाब देगी और वोट की चोट से लोकतंत्र के शत्रुओं को बेनकाब करेगी।
गौरतलब हो की पंचायत चाफ के खलवा टोला में मंगलवार शाम सपा और भाजपा की गाड़ियों के आमने-सामने आने के बाद दोनों पक्ष भिड़ गए थे। सपाइयों के मुताबिक भाजपाइयों ने सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला किया। वहीं भाजपा के लोगों का आरोप है कि सपा समर्थित लोगों ने उन पर हमला किया है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *