लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी पहुंचीं। वह दोपहर को कोलकाता से वाराणसी के लिए रवाना हुईं और वाराणसी पहुंचने के बाद दशाश्वमेध घाट जाकर गंगा पूजन और गंगा आरती में शामिल हुईं। इस अवसर पर ममता बनर्जी गंगा घाट पर बैठी दिखाई दीं और हाथ जोड़कर ‘मां गंगा’ को नमन किया। इस अवसर पर प्रत्येक दिन की तरह गंगा आरती का आयोजन किया गया था, जिसका ममता बनर्जी ने लुत्फ उठाया। बता दें कि ममता बनर्जी का यह पहला वाराणसी दौरा है और वह पहली बार बाबा विश्वनाथ मंदिर का दर्शन भी करेंगी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ममता की गाडी पर हाथ मारा जिससे नाराज ममता बनर्जी ने इस घटना की निंदा की है और कल समाजवादी पार्टी की सभा में इसका जवाब देंगी।
ममता बनर्जी अगले दिन 3 मार्च को दिन में लगभग 10ः30 बजे होटल से एढ़े गांव के लिए जाएंगी, जहां पर अखिलेश यादव के साथ संयुक्त रूप से चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। जनसभा के बाद ममता बनर्जी वापस होटल आकर पार्टी पदाधिकारियों और गठबंधन के नेताओं से मुलाकात करके चुनाव पर चर्चा करने के बाद वापस जाएंगी। बता दें कि यूपी में 2 चरणों के चुनाव और बचे हैं, जिसमें से छठे चरण के लिए प्रचार कल समाप्त हो गया। इस बीच अब आखिरी चरण के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगे हैं।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …