फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बीते 20 फरवरी को हुए मतदान की ईवीएम मशीने ऐशिया प्रसिद्ध सातनपुर आलूं मण्डी में रखी हुई है जिसकी निगरानी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में समिति बार सपा नेता निगरानी बनाये हुए है जिसमें सदर विधानसभा एंव भोजपुर विधानसभा की स्ट्रांग रुम में रखी ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए टीवी स्क्रीन डिस्पले लगाई गई है जबकि अमृतपुर विधानसभा एंव कायमगंज विधानसभा के ईवीएम स्ट्रांग रुम की निगरानी के लिए टीवी स्क्रीन डिस्पले नहीं लगाई गई है जिसको लेकर आज सपा जिला महासचिव मंदीप यादव के नेतृत्व में सपाईयों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि अमृतपुर विधानसभा एंव कायमगंज विधानसभा के ईवीएम स्ट्रांग रुम निगरानी स्थल से अधिक दूर है। मतगणना पण्डाल सेे निगरानी रखना भी संभव नहीं है। जहां टीवी स्क्रीन डिस्पले अभी तक नहीं लगाया गया है। जिसके लिए कई बार अधिकारियों से अनुरोध भी किया जा चुका है। इसके बावजूद अभी तक टीवी स्क्रीन डिस्पलें नहीं लगाई गई है। हमारी मांग है कि अमृतपुर विधानसभा एंव कायमगंज विधानसभा के स्ट्रांग रुम डिस्पले स्क्रीन निगरानी स्थल के समीप लगाया जाए। जब तक डिस्पले स्क्रीन की व्यवस्था नहीं हो रही है तब तक विधानसभा बार दो – दो पदाधिकारी को डिस्पले स्क्रीन के पास निगरानी हेतु बैठने की अनुमति दी जाए।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …