डीएसओ ने जिला पूर्ति कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार को किया सम्मानित,स्टाफ व समर्थकों में खुशी की लहर

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  जिला पूर्ति कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार को विभागीय कार्याे को पूर्ण निष्ठा लगन एंव ईमानदारी से कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी ने राजीव कुमार के कार्याें एंव उनके व्यक्तित्व की जमकर प्रंसशा की। जिससे स्टाफ व समर्थकों में खुशी की लहर दौड गई।
बताते चलें कि बीते तीन वर्षों में जिला पूर्ति अधिकारी के सानिघ्य मेें रहकर राजीव कुमार द्वारा विभागीय कार्यों को कुशलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। साथ ही लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019,त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 एंव विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में उत्कृष्ठ कार्य करते हुए निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में विशेष योगदान दिया गया। इसके अतिरिक्त कुम्भ मेला प्रयागराज 2018-2019 में विशेष डियूटी करते हुए 4 माह प्रयागराज में रहकर साधु संतों,अखाड़ों एंव कल्पवासियों को खाद्य एंव रसद विभाग द्वारा आवश्यक सुविधाओ में पूर्ण सहयोग कराते हुए भी उत्कृष्ठ कार्य किये गये। जिसके परिप्रेक्ष में मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द द्वारा विश्व स्तर के समागम में उत्कृष्ठ कार्य करने पर भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। राजीव कुमार के द्वारा निंरतर विभागीय कार्यों को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने में विशेष योगदान रहता है। जिसकी प्रशंसा जीवेश कुमार मौर्य जिला पूर्ति अधिकारी फर्रुखाबाद, अखिलेश नारायन शर्मा,क्षेत्रिये खाद्य अधिकारी फर्रुखाबाद,शरद चन्द्र दुबे क्षेत्रिये खाद्य अधिकारी कायमगंज एंव समस्त पूर्ति निरीक्षक एंव समस्त आपूर्ति कार्यालय के स्टाफ द्वारा की गइ।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *