हमारे लिए जैम का मतलब जनधन अकाउंट, आधार कार्ड और मोबाइल फोन
योगी जी के राज में पूर्वांचल मच्छर और माफिया से मुक्त
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आजमगढ़ की रैली में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पर जमकर बरसे और कहा कि आजकल जैम शब्द का खूब इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने किसी पत्रकार से पूछा कि जैम क्या है? तो उसने बताया कि जैम का मतलब जिन्ना, आजम खान और मुख्तार है। यह सुनकर आश्चर्य हुआ क्योंकि उनके लिए तो जैम का मतलब जनधन अकाउंट, आधार कार्ड और मोबाइल फोन है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब चुनाव नजदीक आता है को अखिलेश यादव को जिन्ना याद आने लगते हैं। जहां तक वो समझते हैं कि कोई भी मुसलमान ऐसा नहीं होगा जिसके आदर्श जिन्ना होंगे, लेकिन चुनाव और वोटबैंक की राजनीति जो ना करा दे।
अमित शाह ने कहा कि यूपी में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई तब से जात पंात की राजनीति इतिहास का हिस्सा हो गयी, वो इस मौके पर योगी सरकार को सर्टिफिकेट देना चाहते हैं योगी जी के राज में मच्छर और माफिया से पूर्वांचल अब मुक्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज यह समझना जरूरी है कि प्रदेश का विकास किसके हाथों हो सकता है। ये लोग यूपी का भला नहीं कर सकते। जात पंात में बांटना, दंगे कराना यही इनकी मानसिकता है।