मतगणना से पहले सपा सुप्रीमो ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र, उठाया ममता बनर्जी के साथ अभद्रता का मामला

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना दस मार्च को होगी और इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा-सपा के बीच माना जा रहा है। वहीं चुनाव नतीजों से पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। असल में अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वाराणसी दौरे के दौरान उनके साथ अभद्रता और मारपीट की शिकायत को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। अखिलेश यादव ने इस मामले में तत्काल फैसला कर विरोध करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बताते चलें कि राज्य में चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी बनारस पहुंची थी। जहां पर कई संगठनों ने ममता बनर्जी का विरोध किया। इस सिलसिले में 4 मार्च 2022 को सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चैधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की थी। इस पत्र में सपा ने आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है और उनके वाराणसी दौरे का कार्यक्रम को पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के पास भेजा गया था। लेकिन उनकी यात्रा के दौरान उनके साथ अभद्रता की गई। आरोप लगाया था कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ममता बनर्जी को 2 मार्च 2022 को एयरपोर्ट से दशाश्वमेध घाट पहुंचना था और रास्ते में बीजेपी समर्थकों समेत 50-60 लोगों ने उनका रास्ता रोक दिया। अपने पत्र में समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया गया है कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के लिए पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई है। वहीं बनारस में पुलिसकर्मियों के सामने ममता बनर्जी के खिलाफ करीब 30 मिनट तक लोग विरोध प्रदर्शन करते रहे। पार्टी ने आरोप लगाया है कि सब कुछ पूर्व नियोजित था। लिहाजा विरोध करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *