यूपी का जनमत अखिलेश के साथ, ऐसे एग्जिट पोल सिर्फ जनता और अधिकारियों को भ्रमित करने वाले : विवेक यादव

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विवेक यादव ने आज कहा कि यह एग्जिट पोल जो यूपी विधानसभा चुनाव के लिए दिखाए जा रहे हैं यह पूरी तरह से भाजपा से प्रेरित हैं। जिस प्रकार से यूपी की जनता ने महंगाई, बेरोजगारी पुरानी पेंशन, विकास जैसे तमाम मुद्दों पर समाजवादी पार्टी को ही वोट दिया है उस प्रकार से स्पष्ट जनादेश समाजवादी पार्टी के हित में जा रहा है। परंतु भारतीय जनता पार्टी अपने धनबल का इस्तेमाल कर इस प्रकार के गुमराह करने वाले एग्जिट पोल मीडिया के माध्यम से जारी करवा रही है। जिससे अधिकारियों और नौकरशाही में भाजपा के प्रति भय व्याप्त व्याप्त हो गया है और वह कम मार्जिन वाली सीटों पर अपनी मनमानी करके अपने प्रत्याशियों को जिता सके। पूरे यूपी में अखिलेश यादव के लिए जो सड़कों पर जनसमर्थन देखने को मिला है उसमें सभी धर्म और वर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है, इससे साफ जाहिर है कि आगामी 10 मार्च को समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार आने वाली है। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह एग्जिट पोल मैनेज्ड एग्जिट पोल कहा जाना चाहिए। हमारे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता संयम रखें और जब चुनाव की मतगणना होगी तब अप्रत्याशित परिणाम समाजवादी पार्टी के पक्ष में होंगे।

Check Also

परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाकर बेराजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *