फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बीते दिन कल कुछ जिलों में हुए ईवीएम बवाल के बाद पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के बेटे सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने जिला महासचिव मंदीप यादव के साथ एशिया प्रसिद्ध सातनपुर मण्डी में बने स्ट्रांग रुम के बाहर डेरा डाला।
इस अवसर पर सपा नेता राशिद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि बीते दिन ईवीएम बवाल के बाद सभी समाजवादी सिपाही सपा सुप्रीमों अखिलेश के निर्देशन पर सक्रिय हो गये हैं। हम भाजपा की मंशा को पूरा नहीं होने देगंे,चाहे भाजपा कितने भी हथकंडे अपनाये। हमारे समाजवादी सिपाही डटकर ईवीएम की रक्षा करेगें।
Check Also
टीबी को छुपाओ नहीं ईलाज कराओ : सीएमओ
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन फर्रुखाबाद में जनपद में 07 दिसंबर …