बसपा सुप्रीमों ने रितेश पांडेय को लोकसभा में पार्टी नेता के पद से हटाने को लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद संगठन में बदलाव करना शुरू कर दिया है। बसपा ने लोकसभा में रितेश पांडेय को पार्टी नेता के पद से हटा दिया है। उनकी जगह गिरीश चंद्र जाटव को पार्टी का नेता बनाया गया है। श्रीपांडेय अंबेडकर नगर से सांसद हैं। इसी तरह गिरीश चंद्र जाटव को हटाते हुए संगीता आजाद को मुख्य सचेतक बनाया गया है। जबकि राम शिरोमणि वर्मा लोकसभा में उप नेता के पद पर बने रहेंगे। इस संबंध में बसपा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भेज दिया है।
बताते चलें कि रितेश पांडेय के पिता राकेश पांडेय विधानसभा चुनाव 2022 में सपा के टिकट पर अंबेडकर नगर की जलालपुर सीट से विधायक चुने गए हैं। रितेश को उनके पद से हटाने का एक कारण यह भी माना जा रहा है। यूपी चुनाव में अंबेडकर नगर जिले में बसपा एक भी सीट नहीं जीत पाई। पार्टी के बड़े नेता लालजी वर्मा और राम अचल राजभर सपा में शामिल हो गए थे। यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पार्टी प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से सिर्फ एक पर ही सीट पर जीत हासिल कर सकी।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *