326 लीटर सरसों तेल भी छापेमारी के दौरान किया सीज
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) होली पर्व को लेकर जिला अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार व आशीष कुमार ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान के अंतर्गत चौक खोया मण्डी में छापेमारी कर 65 किलो खोया को नष्ट किया एंव इसके अतिरिक्त 326 लीटर सरसों तेल सीज किया वहीं 6 दुकान स्वामियों के नमूने लिये।
जिसमें खालिद हुसैन के प्रतिष्ठान से 178 लीटर सरसों तेल,उमैर खान के प्रतिष्ठान से 148 लीटर सरसों तेल सीज किया गया। इसके अलावा राकेश कुमार के प्रतिष्ठान से राइस ब्राइन आॅयल का नमूना लिया गया,रविन्द्र गुप्ता,राजेश कुमार गुप्ता व संजय उर्फ बब्बन के प्रतिष्ठान से खोया का 1-1 नमूना लिया गया। जिसके अतिरिक्त चैक खोया मण्डी में लावारिस पाये गये 65 किलो खोये को नष्ट कराया गया।