पीस कमेटी की बैठक में उपजिलाधिकारी ने की शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर थाने में पीस कमेठी की मीटिंग में अमृतपुर उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी एंव थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने ग्रामीणों से शान्तिपूर्ण ढंग से होली का त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा अराजकता फैलाने वालों की खैर नहीं।
आगामी होली पर्व को लेकर मंगलवार थाना राजेपुर परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान कोटेदार एवं संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। पुलिस ने सबसे पहले विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्रामीणों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा आप सबके सहयोग के कारण ही लोकतंत्र का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सका। एसओ दिनेश कुमार गौतम ने कहा होली पर्व आपसी भाईचारे का त्योहार है, जिसे हम सभी लोगों का दायित्व है कि हम सभी लोग बैर भाव को भूलकर शांतिपूर्वक मनाएं। उन्होंने कहा कि इसी समाज में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें अमन-चैन पसंद नहीं है। ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन पर कड़ी नजर पुलिस द्वारा रखी जा रही है। उन्होंने मौजूद लोगों के साथ जनता से अपील की, कि किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने एवं शांति भंग करने की कोशिश करने वालों की तत्काल पुलिस को सूचना दें, जिससे ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई समय रहते की जा सके। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। मौजूद लोगों ने आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार मनाने का भरोसा दिलाया।
उप निरीक्षक रक्षा सिंह ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा लोग चुनावी हार-जीत को लेकर त्योहार पर ऐसी बयानबाजी न करें, जिससे शांति व्यवस्था भंग हो। साथ ही आप लोगों के क्षेत्र में यदि कच्ची शराब कोई व्यक्ति उतारता है पुलिस को तत्काल सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। आए दिन जहरीली शराब से सैकड़ों की संख्या में मौतें हो रही हैं। यह पुलिस का ही नहीं आप सभी लोगों का दायित्व है। स्वस्थ समाज रखने के लिए पुलिस को आप सभी लोगों के सहयोग की बहुत ही आवश्यकता है। क्षेत्र में इस प्रकार के अवैध कारोबार होते हैं तो आपका दायित्व बनता है कि समय रहते पुलिस को सूचना दें। आप सभी लोग पुलिस का सहयोग करें ताकि क्षेत्र में अमन चैन कायम रह सके। पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है। इस मौके पर उप निरीक्षक रक्षा सिंह ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *