लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव लखनऊ में हैं। उन्होंने बुधवार को विधायक पद की शपथ ली और शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके समर्थकों सहित भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, खुद शिवपाल ने मुख्यमंत्री से अपनी मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट ही बताया। उन्होंने बताया कि आगे उनकी क्या योजना है, इसका खुलासा समय आने पर ही करेंगे।
गुरुवार को सुबह ही वह प्रसपा कार्यालय पहुंचे और अपने समर्थकों से मुलाकात की। इस दौरान फर्रुखाबाद से पूर्वमंत्री नरेंन्द्र सिंह यादव भी मौजूद रहे। सूत्र बताते हैं कि इटावा से दिल्ली जाने के दौरान शिवपाल ने पूर्व विधायक हरिओम यादव से भी मुलाकात की थी। हरिओम रिश्ते में उनके समधी हैं और सपा से नाता तोड़कर भाजपा में चले गए हैं। सियासी गलियारे में इस मुलाकात को भविष्य में होने वाले विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल इस हलचल के बीच भाजपा और सपा के नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
यूपी चुनाव से पहले सपा के साथ गठबंधन करने के बाद शिवपाल को उम्मीद थी कि उनके पार्टी नेताओं को भी टिकट मिलेगा। उन्होंने करीब 25 नेताओं की सूची अखिलेश यादव को सौंपी। यह कहा कि जो भी जिताऊ हों, उन्हें टिकट दे दें। लेकिन सपा ने सिर्फ उन्हें ही टिकट दिया। ऐसे में उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रसपा के कई नेता दूसरे दलों में चले गए। लेकिन, ज्यादातर उनके साथ जुड़कर चुनाव अभियान में उतरे। इसके बाद भी विधायक मंडल दल की बैठक में नहीं बुलाये जाने को वे अपनी उपेक्षा के तौर पर देख रहे हैं।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …