लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भ्रष्टाचार पर सीएम योगी ने सख्त तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। एक ही दिन दो उच्चाधिकारियों पर हुई कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में खलबली मची हुई है। गुरुवार को पहले सोनभद्र के जिलाधिकारी टीके शिबू के सस्पेंड होने की खबर आई। इसके कुछ ही घंटों के बाद गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार सस्पेंड कर दिए गए।
सोनभद्र डीएम टीके शिबू के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने खनन और अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। इसके अलावा विधानसभा चुनावों में जिला निर्वाचन अधिकारी रहते हुए लापरवाही की शिकायतें भी थीं। आपको बता दें कि सोनभद्र में पोस्टल बैलट खुली पाए जाने की खबरें वायरल हुई थीं। इसके बाद जिले में कानून-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया था।
उत्तर प्रदेश सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 2012 बैच के आईएएस अधिकारी शिबू को 23 अक्टूबर 2021 को सोनभद्र के जिलाधिकारी के पद पर तैनात किया गया था।
गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ती व्यवस्था की वजह से सस्पेंड किए गए हैं। गाजियाबाद में लगातार बढ़ते अपराध और जन शिकायतों की सुनवाई में लापरवाही व भ्रष्टाचार की शिकायतों के चलते पवन कुमार के खिलाफ ये ऐक्शन लिया गया है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मी से 25 लाख की लूट का मामला सामने आया था। इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा था। विधानसभा चुनावों में भी लॉ एंड ऑर्डर एक प्रमुख मुद्दे के रूप में सामने आया था।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …