यूपी में आज माफिया छुप कर बैठा है
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर वामपंथी इतिहासकारों पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि इतिहासकारों ने अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य को महान नहीं बताया बल्कि चंद्रगुप्त मौर्य से हारने वाले सिकंदर को महान बताया। ये देश के साथ धोखा है और जनता को इस बात को समझना चाहिए कि देश के साथ कितना धोखा हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि इतिहासकार इन सब मुद्दों पर मौन हैं, अगर सच्चाई भारतवासियों के मन में आ जाएगी तो समाज और देश एकजुट खड़ा हो जाएगा। वहीं सीएम योगी ने कहा कि आज विपक्ष देश का निर्माण करने वाले सरदार पटेल का अपमान कर रहा है।
सीएम योगी ने विपक्षी दलों खासतौर से समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आज जिन्ना का समर्थन कर रहे वो एक प्रकार से तालिबान का भी समर्थन कर रहे है। दरअसल सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने जिन्ना की तारीफ की थी और कहा था कि जिन्ना, गांधी और पटेल एक ही संस्था से निकले और देश को आजादी दिलवाई। इसके बाद राज्य में जिन्ना को लेकर विवाद शुरू हो गया था। जिसको बाद भाजपा ने जिन्ना को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा और आज के भारत में जिन्ना की कोई भूमिका नहीं।
सीएम योगी ने कहा- याद करिए जब सावन के महीने में कांवड़ यात्रा निकलती थी, तो उसे रोक दिया जाता था। कहा जाता था कि बवाल हो सकता है। अब कांवड़ यात्रा धूमधाम से निकलती है और हेलीकाप्टर से उन पर फूलों की वर्षा भी होती है और कोई बवाल नहीं होता। 2017 के पहले प्रदेश के अंदर सबसे खराब स्थिति थी, गुण्डा टैक्स वसूला जाता था, पर्व त्यौहार आते थे तो दंगे शुरू हो जाते थे। आज किसी की मजाल है ऐसा करने की। इसीलिए आज सारे दंगाई चुप बैठें है या फिर यूपी से निकल गए हैं। शामली के व्यापारी को गोली मार दी जाती थी, परिवार के परिवार पलायन कर जाते थे। आज किसी की हैसियत नहीं है कि कोई व्यापारी को, गरीब को परेशान करे. आज किसी माफिया में इतना दुस्साहस करने की हिम्मत नहीं है कि अपहरण कर फिरौती मांग ले। क्योंकि उन्हें पता है कि इस दुस्साहस के लिए कितनी भरपाई करनी पड़ेगी। मैं कैराना में उस परिवार से मिला जो पलायन कर गया था। परिवार की बच्ची से पूछा कि क्या अब भी डर लगता है उसका जवाब था कि अब हमें डर नहीं लगता अब तो अपराधी डरते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज देश को जो एक नई पहचान मिली है उसके लिए मोदी जी का आभार है कि उन्होंने देशवासियों को एक दृष्टि दी है। अगर 1947 के बाद भी ऐसी ही दृष्टि मिली होती तो आज भारत दुनिया का सबसे प्रभावशाली देश होता। लोग जातिवाद, तुष्टीकरण और अलगाववाद के नाम पर चुनाव लड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि हम राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव लड़ते हैं। अब तय आपको करना है कि आपको तोड़ने वाला चाहिए या जोड़ने वाला। आदरणीय मोदी और योगी जैसे तपस्वी नेता कहां मिलेंगे, मोदी जी के परिवार में कोई आज भी किसी सरकारी गाड़ी से नहीं जा सकता, योगी जी प्रदेश की जनता की सेवा के लिए अपने पिता के देहांत पर नहीं गए, इससे पहले क्या होता था आपने देखा है।
सीएम योगी ने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और वो सरदार पटेल का अपमान करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र नायक सरदार पटेल एक ओर हैं और राष्ट्र को तोड़ने वाले जिन्ना दूसरी तरफ हैं। सीएम योगी ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वो लोग जिन्ना का समर्थन करते हैं और हम सरदार पटेल का समर्थन करते हैं। सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद पिछली सरकारों के कालखंड में कभी भी ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ, जिसके लिए ये कहा जा सके कि उन सरकारों ने भारत के गौरव को आगे बढ़ाया है। जो लोग विभाजन की बात करते हैं वो एक प्रकार से प्रत्यक्ष रूप से तालिबानीकरण को समर्थन करते हैं।
लखनऊ में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 के पहले आवास योजना के लिए जाति देखी जाती थी और चेहरा देखकर सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था। अगर आप सत्ताधारी दल के हैं तो आपको योजनाओं का लाभ मिलेगा। यही नहीं विधायक आपकी जाति का है तो आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, वरना नहीं मिलेगा। सीएम योगी ने कहा कि आज देश के अंदर 10 करोड़ लोगों को आवास मिल गए हैं और इसके लिए ना तो चेहरा और ना ही जाति देख गई है।