एसपी का खुलासा : शराब से लूट के मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शराब व्यापारी एंव मुनीम की अॅाख में मिर्च पाउडर डालकर व तंमचे के बल पर लूट करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार हुए है। जिनके पास से पुलिस को तंमचा एंव धनराशि बरामद हुई है। यह जानकारी एसपी अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार मेें पत्रकारों के बीच प्रेस कानफ्रेंस के जरिये दी है।
एसपी मीणा ने बताया है कि कोतवाली कायमगंज के लोकमन मोहल्ला निवासी अरविंद गुप्ता व कल्लू गुप्ता शराब कारोबारी हैं। दो नवंबर को कल्लू गुप्ता का भाई बंटी गुप्ता अपने मुनीम अरविंद यादव को साथ लेकर बाइक पर सवार होकर शाम के समय अपनी शराब की दुकानों से बिक्री का रुपए उठाने के लिए गए हुए थे । जब वह पृथ्वी दरवाजा की ओर से भूसा मंडी की ओर जा रहे थे कि तभी चैराहे की तरफ जैसे ही वह बढे कि तभी पहले से घात लगाए खड़े लुटेरों ने शराब कारोबारी और मुनीम की आंखों में मिर्ची झोंक दी। इस बीच लुटेरों ने रुपयों भरा थैला लूट लिया जिसमें तकरीबन व्यापारी द्वारा दो लाख 15 हजार की नगदी बतायी गयी। जिसके क्रम में आज उक्त घटना को अंजाम देनें वाले चार अभियुक्त अच्छे मियां पुत्र परवेज खां व विनोद कुमार पुत्र बनवारी लाल यादव निवासी धर्मपुर कंपिल, शाहजहांपुर जलालाबाद प्रताप नगर निवासी भूपेंद्र उर्फ मुखिया पुत्र बाबूराम व हर्षित राज उर्फ लड्डू वाल्मीकि पुत्र तिलकराज मोहल्ला कानूनगोयान जलालाबाद का है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान छानबीन में इनके पास से लूट का 101150 रूपये, तीन तमंचा, दो बाइकें, तीन मोबाइन व मिर्ची पाउडर बरामद हुआ है।

Check Also

सैन्य गतिविधियों को मीडिया द्वारा दिखाए जा रहे लाइव कवरेज पर केंद्र सरकार पर भड़के अखिलेश,बोले : सरकार कहेगी दूसरी चूक हो गई

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर सैन्य गतिविधियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *