एक मुश्त समाधान का 30 नवंबर तक उठायें लाभ : आरबी यादव अधिशाषी अभियंता

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के बकायेदार आगामी 31 नंवबर तक एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें 1 से दो किलो वाट के बकायेदार 30 नंवबर तक के बकाया मूल धनराशि सरर्चाज सहित आगामी माह के साथ 6 किश्तों में जमा कर सकते हैं। यह जानकारी उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के शहरी अधिशाधी अंभियंता आरबी यादव ने दी।
श्री यादव ने आवाज न्यूज से खास बातचीत में बताया कि एक मुश्त सामधान योजना 21 अक्टूबर से लागू है जो आगामी 30 नंवबर तक जारी रहेगी। ऐसे बकायेदार जिनका कनेक्शन 1 से 2 किलो वाट के विद्युत भार तक का है, उन्हें इस योजना में विलंबित भुगतान अधिभार में 100 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा 2 से 5 किलो वाट तक विद्युत भार तक के बकायेदारों को 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त जिनका विद्युत भार 5 किलो वाट के ऊपर का है। उन्हें एक मुश्त भुगतान के तहत अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
श्री यादव ने आगे बताया कि इस योजना का लाभ 27209 उपभोक्ताओं को मिल सकता है। इन पर 33 करोड़ 55 लाख का बकाया चल रहा है। अभी तक 4133 उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाया है, जिसमें 2 करोड़ 33 लाख की राशि जमा हो चुकी है।

Check Also

कन्नौज :  कांग्रसियों ने धूमधाम से मनाई नेहरू की 135वीं जयंती

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला कांग्रेस कार्यालय मकरंद नगर में जिला अध्यक्ष दिनेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *