कन्नौज : कार्तिक पूर्णिमा पर निर्धारित स्थलों पर ही स्नान की सलाह

डीएम ने लिया गंगा घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा स्नान हेतु निर्धारित स्थल पर ही श्रद्धालु स्नान करें। सुरक्षा व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं बैरिकेडिंग कर पूर्व स्थल को तत्काल बंद करते हुए सूचक चिह्न लगाये  जाए। गोताखोरों के साथ स्टीमर मौके पर तैयार रखे जाएं। किसी प्रकार की जनहानि न होने पाए। साफ व स्वच्छ मार्ग बनाकर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त की जाए। महिलाओं के स्नान हेतु व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं। रात्रि में रुकने वाले राहगीरों हेतु भी टेंट आदि लगाकर प्रथक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने मेहन्दीघाट के तटों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए गंगा कटान के दृष्टिगत पूर्व से निर्धारित स्थल को तत्काल प्रभाव से बैरिकेडिंग करते हुए बंद कर प्रथक से चिन्हित स्थल पर समस्त गंगा स्नान से संवंधित व्यवस्थाएं दुरुस्त किये जाने हेतु निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 19 नवम्बर 2021 को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के शुभ अवसर पर जनपद में मेहदीघाट, जलेसर, चियासर में गंगा स्नान पर बड़े पैमाने पर आने वाले श्रद्वालुओं के मान्यतानुसार स्नान हेतु  समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त किये जाने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया, जहां नियमित स्नान किए जाने वाले स्थान पर गंगा का कटान अधिक हो जाने के दृष्टिगत सुरक्षा के दृष्टिकोण से उस स्थल को पूर्णता बैरिकेडिंग के माध्यम से बंद किए जाने एवं उन स्थलों पर सूचक चिन्ह लगाते हुए चिन्हित नए स्थल पर गंगा स्नान हेतु समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिए।श्री मिश्र ने नए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया एवं स्थल को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले हेतु विद्युत, आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्नान हेतु अलग से बांस के खम्बों पर कनात लगाकर 05 से 10 अस्थायी चेंजिंग रूम निर्मित किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश ए0एम0ए0 कन्नौज को दिए।  उन्होंने तटों पर बल्ली आदि को गहराई के अनुसार लगाते हुए रस्से 2 कतार में लगाया जाए जिससे बहाव में बहने की संभावना न रहे। उन्होंने सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए स्टीमर में सभी तटों पर गोताखोरों, एवं अन्य वालंटियर को तैनात रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को पूर्ण सजगता से समस्त तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा भी जनता के सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सदर को समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहन पार्किंग व्यवस्थाओं हेतु अभिषे प्रथक से व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु संवंधित चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया।इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर ए0एम0ए0 कन्नौज, अधिशासी अभियंता, सिंचाई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।अटैचमेंट क्षेत्र

Check Also

कन्नौज :  कांग्रसियों ने धूमधाम से मनाई नेहरू की 135वीं जयंती

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला कांग्रेस कार्यालय मकरंद नगर में जिला अध्यक्ष दिनेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *