कन्नौज : बढ़े रेल किराए और विंडो से टिकट वितरण की मांग को लेकर सपा का प्रदर्शन, ज्ञापन

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
आज समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने रेलवे टिकट के बढे दामो और टिकट को खिड़की पर देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करके जी यम रेलवे से समन्धित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौपा। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने भाजपा सरकार को गरीबो किसानो का विरोधी बताते हुए कहा सरकार आज गरीब की जेब पर दिन दहाड़े डाका डालने का काम कर रही है जिस पैसेंजर टिकट का किराया 20 रुपये था उसे 45 रुपये कर दिया जिसका किराया 45 रुपये था उसको 100 रुपये कर दिया। इसके अतिरिक्त प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये का था उसे 50 रुपये कर दिया और तो और टिकट भी खिड़की से नही मिल रहा है उसके लिए गरीब किसान को दर दर भटकना पड़ रहा है। उसे ऑनलाइन करने की जानकारी ही नही है ऐसे में वह गरीब कैसे रेलवे की यात्रा कर पायेगा। इसलिए गूंगी अंधी सरकार को जगाने के लिए हम समाजवादी लोग धरने पर बैठने के लिए मजबूर है। अगर सरकार ने आम जनमानस की समस्याओ का समाधान नही किया तो जनता की लड़ाई के लिए समाजवादी लोग सड़को पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर राकेश तिवारी, बापू कटियार, अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, बिल्लू दुबे, नाजिम अख्तर, सरोजनी कुशवाहा, विनोद, अनन्त यादव, मोना यादव, रामवीर कठेरिया, अनुराग मिश्रा, सभासद राम चन्द्र बाथम, मंसूर अहमद, बंटी ठाकुर, रेहान, संजय यादव, प्रमोद, राजू यादव, नीलू यादव, अजीम सिद्दकी, धर्मवीर पाल, फूल सिंह राजपूत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Check Also

सैन्य गतिविधियों को मीडिया द्वारा दिखाए जा रहे लाइव कवरेज पर केंद्र सरकार पर भड़के अखिलेश,बोले : सरकार कहेगी दूसरी चूक हो गई

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर सैन्य गतिविधियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *