सपा जिला महासचिव मंदीप यादव ने दबंगों द्वारा बंद नाले को खुलवाने को एसडीएम से की वार्ता,मिला आश्वासन

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  राजेपुर थाना अंतर्गत ग्राम सलेमपुर स्थित सार्वजनिक नाले को दबंगों द्वारा अवैध रूप से बंद कर दिए जाने से पड़ोसी ग्राम भरखा, पूरनपुर, नगरिया गिरधर, जिठौली आदि के ग्रामीणों किसानों की फसलें जलमग्न है, जिसकी शिकायत प्रभावित किसानों ने विगत समय जिलाधिकारी महोदय फर्रुखाबाद से की थी। जिला प्रशासन द्वारा नाला खुलवाने का कई बार आश्वासन दिया जा चुका है, परंतु समस्या जस की तस है, आज पुनः ग्रामीण किसानों द्वारा जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर नाला खुदवाने का अनुरोध किया गया।
नाला समस्या से प्रभावित एवं गुस्साए ग्रामीण किसानों ने आज आवास विकास स्थिति जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय फर्रुखाबाद पर सपा जिला महासचिव मन्दीप यादव एडवोकेट से मुलाकात कर समस्या हल कराने की अपील की। मन्दीप यादव द्वारा संबंधित उप जिलाधिकारी महोदय से फोन पर वार्ता की गई, जिस पर नाले को अविलंब खुलवा दिए जाने का आश्वासन दिया गया। ग्रामीण किसानों की समस्या हल ना होने पर समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद अग्रिम निर्णय लेगी।
इस अवसर पर ग्रामीण किसान भरका निवासी जगपाल सिंह, कुंवर सिंह, फतेह सिंह, आसाराम, तिलक सिंह, संतराम, किशनपाल, ओमप्रकाश, विनोद कुमार, ऊधम सिंह, सुशील कुमार, विवेक कुमार, सुरेंद्र पाल, शैलेंद्र, रामनिवास, अवनीश, पूरनपुर निवासी मुन्ना सिंह, नगला गिरधर निवासी महेंद्र सिंह पूर्व प्रधान, राजीव कुमार, इलियास मंसूरी आदि मौजूद रहे।

Check Also

कन्नौज : भारत भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों ने घुमा कन्नौज

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज डा० भीमराव अम्बेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी, मुरादाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *