लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने शनिवार को गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी पूरे यूपी में 10 हजार तिरंगा शाखा प्रमुख बनाकर शाखाएं शुरू करेगी। आने वाले छह महीने में इन शाखाओं का गठन किया जाएगा। एक जुलाई से तिरंगा शाखा प्रमुख बनाने का काम शुरू किया जाएगा । साथ में पार्टी यूपी के सभी वार्डों में सभी चेयरमैन और मेयर के पद पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। संगठन को मजबूत करने के लिए 30 घरों पर एक मोहल्ला प्रभारी बनाएगी।
यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नफरत फैलाकर देश को कमजोर कर रही है। महंगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारी के कारण यूपी का नौजवान फांसी लगाकर मर जाता है इस पर चर्चा नहीं हो रही है। स्कूलों और अस्पतालों की बदहाली खुद भारतीय जनता पार्टी के मंत्री स्वीकार कर रहे हैं। बिजली के संकट से पूरा उत्तर प्रदेश त्राहि त्राहि कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रायोजित रूप से नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया जाता है। यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि भाजपा अंग्रेजों के फार्मूले ‘‘बांटों और राज करो’’ पर चल रही है। इससे यूपी और देश की जनता को जागरूक होकर अपनी बुद्धि और विवेक से आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि इन तिरंगा शाखाओं में भारत का तिरंगा लगाकर कस्बों, शहरों और पार्कों में भारत का संविधान हर सभा में पहले पढ़ेंगे। जो सभा आयोजित होगी उसमें बाबा साहब, महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, अशफाक उल्लाह किसी न किसी महापुरुष पर चर्चा होगी। गांव-गांव, शहर-शहर में तिरंगा शाखाएं लगाकर भारत की विशिष्टता की चर्चा करेंगे। 10 हजार शाखा प्रमुख बनाने का लक्ष्य आने वाले छह महीने में पूरा करेंगे।
यूूूूूूूूूूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि एक जुलाई से तिरंगा शाखाओं का शुभारंभ करेंगे। हर भारतीय की पहचान और भारत का संविधान इस लक्ष्य को आगे लेकर आम आदमी पार्टी आगे बढ़ेगी। नवंबर-दिसंबर में होने वाले चुनाव में पार्टी प्रदेश के सभी 12 हजार वार्ड, 17 नगर निगम, 198 नगर पालिकाएं और 448 नगर पंचायतों में मजबूती से लड़ेगी। इसके लिए वार्ड, बूथ और मोहल्ला प्रभारी का गठन किया जाएगा। 30 घर के ऊपर मोहल्ला प्रभारी बनाएंगे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …