अधोमानक संचालित तीन अस्पताल नपे,डीएम के आदेश पर एक अस्पताल सील,दो को नोटिस

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर जांच कर रहे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एपीएस क्लीनिक व न्यू मॉर्डन हॉस्पिटल की ओ टी को सील कर दिया वहीं तीन अधोमानक संचालित निजी अस्पतालो के विरुद्ध नोटिस जारी कर दिया गया।
आपको बतादें कि कई दिनों से जिलाधिकारी सजंय कुमार सिंह को अधोमानक निजी अस्पताल संचालन किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिस पर उन्होने जांच के आदेश दिये थे, जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई जांच में एपीएस क्लीनिक अपंजीकृत पाया गया एवं न्यू मॉर्डन हॉस्पिटल बिना सर्जन के ही संचालित होता हुआ पाया गया। जिस पर न्यू मॉर्डन हॉस्पिटल की ओटी एवं एपीएस अस्पताल मसेनी को तत्काल सील करने की कार्यवाही की गई।
बताया गया कि न्यू मॉर्डन हॉस्पिटल मसेनी चैराहा,एपीएस क्लिनिक मसेनी, न्यू कृष्णा हॉस्पिटल मसेनी जोकि पंजीकृत तो हैं,पर अधोमानक संचालित हंै, जिसे नोटिस जारी कर कार्यवाही की जा रही है। कालीचरण क्लीनिक छोलाछाप है पहले से ही मुकद्दमा दर्ज है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपंजीकृत/अधोमानक संचालित अस्पतालों में लगातार छापेमारी की कार्यवाही जारी रहेगी। मरीजों के उपचार में लापरवाही करने वाले निजी अस्पतालों पर भी कठोर से कठोर कार्यवाही होगी।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *