फतेहगढ में गरजा बुलडोजर, कुछ लोगों ने लगाया केवल आम आदमी और गरीबों पर ही बुलडोजर चलाने का आरोप

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज बुधवार को फतेहगढ़ के भोलेपुर से नाले की जद में आने वाले अतिक्रमण को हटाने की शुरुआत होते ही लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुछ लोगों ने केवल आमआदमी और गरीबों पर ही बुलडोजर चलाने का आरोप लगाया।
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने सुबह भोलेपुर हनुमान मन्दिर के सामने से अतिक्रमण फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर डॉ० एचपी श्रीवास्तव की दुकान से चलवाया। नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पर ईओ नगर पालिका रविन्द्र कुमार, सीओ सिटी प्रदीप कुमार के मौके पर ना होने पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद ईओ मौके पर आ गये। जबकि पता चला की सीओ बाहर हैं। उन्होंने कोतवाल फतेहगढ़ जेपी पाल को मौके पर एलर्ट रहनें की हिदायत दी। कुछ जगह मामली विवाद की स्थिति बनी लेकिन फिर मामला शांत हो गया। अतिक्रमण के दौरान भारी भीड़ एकत्रित रही। जिसे पुलिस बार-बार डंडा पटक कर भगाती नजर आयी। नाले के ऊपर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया। कुछ लोगों ने शौचालय आदि बना लिए थे उन्हें भी तोड़ दिया गया।
हनुमान मन्दिर के सामने तिराहे पर पालिका के नलकूप के निकट भूसा मंडी फतेहगढ़ निवासी राकेश पाल का खोखा रखा था। जिसमे वह लस्सी व चाय बिक्री का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसे भी जेसीबी ने तोड़ दिया। यह देखकर राकेश की आँखों में आंसू आ गये। उसने भीगी आँखों से कहा कि अब उसके परिवार का पेट कैसे पलेगा, हमनें खोखा हटाने के लिए केवल पांच मिनट मांगे थे, लेकिन साहब ने मना कर दिया। फिर बड़े-बड़े अतिक्रमण किये हुए बडे-बडे लोगों को समय क्यों दे दिया गया???

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *