फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अचानक सामने आए वनरोज के झुंड को बचाने के चलते पीआरवी बेकाबू होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार चालक समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।
विवरण के अनुसार मंगलवार रात गांव नगला मन्न में विवाद की सूचना यूपी 112 पर आई थी। नवाबगंज थाने की पीआरवी संख्या -2660 से चालक सतेंद्र सिंह व कांस्टेबल अनुज तिवारी व किरन पाल रात लगभग 11 बजे नगला मन्न जा रहे थे। उनका वाहन जैसे ही गांव कडिउली के सामने पहुंचा तो खेतों की ओर से अचानक 5-6 वनरोज भागते हुए सड़क पर वाहन के सामने आ गए। चालक सतेन्द्र सिंह ने वनरोज को बचाने का प्रयास किया तो वह नियंत्रण खो बैठे और बेकाबू वाहन सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गया। जिससे चालक सतेन्द्र सिंह, अनुज तिवारी, किरन पाल दब गए। मदद को वह काफी देर तक चीख-पुकार करते रहे, लेकिन आसपास कोई नहीं था। किसी तरह से हिम्मत कर तीनों पुलिस कर्मियों ने शीशा आदि खोलकर खुद को जीप से बाहर निकाला और हादसे की सूचना थाने पर दी। पुलिस बल के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक रामस्वरूप गंगवार ने चोटिल चालक सतेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अनुज तिवारी, किरन पाल को सीएचसी भिजवाया। जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। कुछ देर बाद तीनों पुलिस कर्मी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
