फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मई के महीने में आसमान से बरसती आग के बीच कंडम हुए तीन वर्षो से वाटर कूलर को लेकर अब समाजसेवियों ने पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। जिसमें उन्होने कंडम हुए वाटर कूलर एंव 50 नग वाटर कूलर की खरीददारी के सम्बन्ध में एंव पैसों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की।
पत्र में राहुल जैन,भईययन मिश्रा सहित कई अन्य समाजसेवियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षो से वाटर कूलर कंडम पड़े हुए हैं। जो नगर पालिका की उदीसीनता के कारण उनके कुलपुर्जे सम्बन्धित फर्म द्वारा निकाल लिये गये हैं जिसे टैंडर दिया गया था। इसके उपरांत 50 नग नये वाटर कूलर को खरीदने के लिए अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिये गये थे और उनको गुपचुप तरीके से निकाल भी लिया गया। जिसकी तारीख 9 मई है और अनुमानित कीमत लगभग 72 लाख दी गई थी। पुराने वाटर कूलर वारंटी पीरियड में थे तो नये वाटर कूलरों को खरीदना कोई औचित्य नहीं था। इससे साबित होता है कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर मोटे कमीशन को अंदर करने के चक्कर में नये वाटर कूलरों को खरीदने की प्रकिया प्रारम्भ की जा रही है। मांग है कि तत्काल प्रभाव से नये वाटर कूलरों की खरीद पर रोक लगाई जाए और एक टीम गठित कर कंडम हुए वाटर कूलरों का भौतिक सत्यापन कराया जाए, इसमें जो भी दोषी पाया जाए उसके विरुद्ध सरकारी धन के दुरुपयोग करने की कार्यवाही की जाए।
Check Also
कन्नौज : पुलिस बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गर्भवती महिला की मौत दो और जख्मी
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस की बस ने बाइक सवार 2 महिलाओं समेत 3 …