बदहाल कानून व्यवस्था पर आप ने सौंपा ज्ञापन,ललितपुर-चंदौली कांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  आम आदमी पार्टी के सांसद एंव यूपी प्रभारी संजय सिहं के आवाहन पर यूपी में बदहाल कानून व्यवस्था एवं ललितपुर-चंदौली में हुई आपराधिक घटनाओं के संबंध में यूपी के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन आप की जिला ईकाई ने प्रशासनिक अधिकारी वीरेन्द्र कटियार को सौंपा। इसके पूर्व आम आदमी पार्टी जिंदाबाद,अरविन्द केजरीवाल जिंदाबाद,संजय सिहं जिदांबाद के नारे लगाए गए।
ज्ञापन में प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था को दुरुस्त कराने एवं ललितपुर चंदौली में हुई आपराधिक घटनाओं की उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग की गई। जिसमें ललितपुर में एक किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ। जब पीड़िता न्याय पाने के लिए थाने गई, तो दरोगा ने न्याय दिलाने की जगह पीड़िता के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद चंदौली में उनके घर में घुसकर पुलिस ने बेटियों के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। पूरे घटनाक्रम में अपराधी पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, ना ही गिरफ्तारी हुई। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि ललितपुर एवं चंदौली की घटनाओं की जांच पुलिस से ना करा कर सीबीआई से कराई जाए। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में एक माह में कई हत्याएं हो चुकी है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्म हत्या कर दी गई। आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री मंत्री को अवगत कराना चाहती है कि यह हिंदुस्तान है, ना कि तालिबान। क्योंकि इन आपराधिक घटनाओं से उत्तर प्रदेश की छवि विश्व पटल पर धूमिल हो रही है। इसलिए आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता संघर्ष के लिए तैयार है। इस मौके पर पूर्व जिला महासचिव राज गौरव पांडे, जिला संगठन प्रभारी नीरज प्रसाद शाक्य, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष गौतम कुमार कश्यप, जितेंद्र कुमार दीक्षित, विवेक कुमार कुशवाहा, धर्मपाल सिंह, अंकित शाक्य, विवेक पटेल, आदिल, जगपाल शाक्य, बृजनंदन लाल शाक्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

कन्नौज : वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की क्यों जरूरत पड़ी : वीर सिंह

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) वक्फ इस्लामी कानून के अंतर्गत एक अपरिवर्तनीय धर्मार्थ निधि है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *