चंदौली हत्याकांड : पीड़ित परिवार से मिलकर बोले अखिलेश,यूपी पुलिस दबिश नहीं! दबंगई दिखाने जाती है

(जो सरकार पुलिस को चुनाव जिताने में लगा दे, उस सरकार से क्या उम्मीद करोगे? दलाली का सेंसेक्स थाने में बढ़ रहा है। जाति के आधार पर थानों में काम हो रहा है।)
‘‘पीड़िता के परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग,पुलिस जांच पर भरोसा नहीं’’
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
यूपी के चंदौली जिले के मनराजपुर गांव में पुलिस दबिश के दौरान युवती की संदिग्ध मौत पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को चंदौली पहुंचकर कन्हैया यादव और उनके परिवार से मुलाकात की। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन और सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस यहां दबिश देने नहीं बल्कि दबंगई दिखाने जाती है। बेटी और परिवार कह रहा है कि पुलिस ने जान ली। अखिलेश ने कहा, ‘जो सरकार पुलिस को चुनाव जिताने में लगा दे, उस सरकार से क्या उम्मीद करोगे? दलाली का सेंसेक्स थाने में बढ़ रहा है। जाति के आधार पर थानों में काम हो रहा है।
सपा सुप्रीमो ने कहा कि यूपी और बिहार की सरकार को जगना चाहिए कि किस तरह शराब का खेल चल रहा है। जाति के आधार पर काम कराने वाले आज खुद जाति के आधार पर सुनवाई कर रहे हैं। जनप्रतिनिधि के दबाव में यूपी सरकार यह कर रही है कि कब किसे फंसाना है। अखिलेश ने कहा कि उस बच्ची को न्याय दिलाने की लड़ाई हम लड़ेंगे। हमें सरकारी जांच पर भरोसा नहीं। हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में जांच हो, तभी पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। अखिलेश ने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी ललितपुर में कल कह रहे थे कि रामराज आ गया। यहां पर उन्हीं के ही सरकार की पुलिस ने एक बेटी के साथ रेप कर दिया। मुख्यमंत्री जी उस जगह पर जाकर इस तरह का बयान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री से जब शिकायत की गई कि अधिकारी बेपनाह लूट रहे हैं तो मुख्यमंत्री अपने जनप्रतिनिधियों से ही कहते हैं कि पहले तुम दलाली रोक लो इन अधिकारियों को मैं सुधार दूंगा।
गौरतलब है कि 1 मई को गैंगस्टर कन्हैया यादव को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोप है कि उसने घर में घुसकर आरोपी की दोनों बेटियों से मारपीट की, जिसमें निशा की मौत गई। इस पूरे मामले में जिलाधिकारी संजीव कुमार ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने एसडीएम सदर अविनाश कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस मामले में एसपी ने जांच एएसपी को सौंपी है, लेकिन पीड़ित परिवार उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहा था। अखिलेश यादव चंदौली दौरे को देखते हुए पीड़िता के घर के आस-पास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। उधर मामले में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस की जांच पर ही असंतोष जाहिर किया है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *