फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एसपी अशोक कुमार मीणा की तलवार इन दिनों आपरेशन लंगड़ा के तहत अपराधियों के विरुद्ध चल रही है। इसी क्रम में आज हिस्ट्रीशीटर लकी पाल ने पत्नी के साथ एसपी अशोक मीणा के द्वार पहुंचकर सुधरने की गुहार लगाई।
मिली जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर लकी पाल ने चस्पा बैनर के चलते एसपी आफिस में सुधरने की गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरे सारे मुकदमों में जमानत मिल गई है। मैने शादी कर ली है। अब मैं सुधरना चाहता हूं। कृपया जमानत की राहत प्रदान करें। लकी पाल की पत्नी काजल पाल ने एसपी मीणा को प्रार्थना पत्र देते हुए वादा किया है कि लकी पाल ने वचन लिया था कि विवाह के पश्चात किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं होगा। मैं शपथ पत्र इस आशय से दे रही हूं कि लकी पाल भविष्य में कोई अपराधिक कृत्य नहीं करेगा। जो भी मुकदमें चल रहे हैं उन सब पर नियत तिथियों पर उपस्थित होता रहेगा तथा न्यायालय की कार्यवाही तथा पुलिस की लकी पाल को चौकी में बुलाती है तो प्रार्थनी अपने पति लकी पाल के साथ थाना व चौकी में उपस्थित होती रहेगी।
