फतेहगढ में चला बुलडोजर,भाजपा नेता और पुलिस कर्मी के अतिक्रमण भी तोडे गए

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला जेल चौराहे से पुलिस लाइन की ओर बाबा का बुलडाजर चला। जिसमें अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम की भूमि पर दशकों से कब्जा कर बनाये गये भवन जमीदोज कर दिये गये। अतिक्रमण हटाने के दौरान ही कुछ लोगों ने पुलिस और प्रशासनिक लोगों के साथ हाथापाई तक कर दी। बाद में पुलिस ने दो को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया।
बताते चलें कि आज बुधवार को जिला जेल चौराहे से पुलिस लाइन की ओर बाबा का बुलडोजर चला। जहां अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की गाटा संख्या 197 पर 0.2310 हेक्टेयर भूमि पर 32 दुकानें व मकान अबैध निर्माण में बने हैं। जिनको बीते दिनों तोड़ने के आदेश नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव की तरफ से दिये गये थे। लिहाजा उसके बाद भी अधिकतर लोगों ने अतिक्रमण नही तोड़ा। बुधवार को सुबह पुनः जिला जेल से पुलिस लाइन तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की की भूमि पर कब्जा कर बनाये गये भवनों को जमीदोज किया गया। लिहाजा जगह-जगह प्रशासन को भीड़ का सामना करना पड़ा। दरअसल पुलिस के सामने ग्रानगंज में गुड्डू सागर, मनोज सागर पुत्र अरविन्द की संजना फर्नीचर हॉउस के नाम से दुकान थी। जो अतिक्रमण के जद में आ गयी। जब जेसीबी उनके मकान को तोड़ने पंहुची,तब गुड्डू व मनोज ने नगर मजिस्ट्रेट से समय माँगा। लेकिन उन्होंने समय देने से इंकार कर दिया। जेसीबी जैसे ही उनका मकान तोड़ने के लिए आगे बढ़ी तो भवन मालिक और उनके घर के परिजनों ने इसका विरोध किया। वह घर के भीतर चले गये, जब पुलिस और प्रशासनिक कर्मियों ने उन्हें घर से बाहर निकालने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान एक सिपाही जमीन पर गिर भी गया। इसके बाद पुलिस ने गुड्डू और अरविन्द को हिरासत में ले लिया और उन्हें कोतवाली भेज दिया। गुड्डू की दुकान पर दो बुलडोजर तकरीबन दो घंटे तक चलते रहे। बमुश्किल उनका भवन ढहाया जा सका। पास में ही एक बीजेपी नेता की भी दुकानें तोड़ी गयीं। पुलिस लाइन गेट के सामने एक महिला पुलिस कर्मी ने अतिक्रमण कर दुकानें बनवायी थीं। उनका लेंटर अभी कुछ दिन पूर्व ही डाला गया था। लिहाजा अतिक्रमण में होने के चलते नवनिर्मित दुकानों को भी गिरा दिया गया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू, ईओ रविन्द्र कुमार, कोतवाल जेपी पाल आदि सहित तमाम तमाशबीन भी मौजूद रहे।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *