फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में सट्टे का कारोबार लगातार जारी है जिसकी लगातार आ रही शिकायतों पर एसपी अशोक कुमार मीणा के सख्त निर्देशन में कार्यवाही करते हुए एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने सट्टा माफिया सहित 8 सट्टेबाज गिरफ्तार किये हैं, जिनके पास से नकदी एंव सट्टे में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में सट्टे का कारोबार लगातार जारी है जिसकी लगातार आ रही शिकायतों पर एसपी अशोक कुमार मीणा के सख्त निर्देशन में कार्यवाही करते हुए एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने अपनी टीम एंव शहर कोतवाली पुलिस की सहायता से आज मुखबिर की सूचना पर सट्टा माफिया राधाकृष्ण वर्मा निवासी भाऊटोला सहित 8 सट्टेबाज अनिल कुमार नि0 पक्कापुल,राजेश राठौर निवासी तलैया फजल इमाम,राकेश कुमार निवासी अमीन खां,दिलीप कश्यप निवासी सोता बहादुरपुर,अनुज मिश्रा नि0 नुनहाई,राजेन्द्र दिवाकर नि0 हाता मिंन्टू खां बजरिया,राजेश कुमार बाथम निवासी दिल्ली खयाली कूंचा को सट्टे की खाईवाड़ी करते उनके मकान दिल्ली खयाली कूंचा से गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को छापेमारी के दौरान 10 हजार 600 रुपये,7 मोबाइल,दो मोटर साइकिल,1 स्कूटी बरामद हुई है। इसके अलावा 7 अभियुक्त फरार हो गये। जिन्हें सीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …