बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा नहाने आये चार दोस्त गंगा में डूबे, दो की मौत

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बुद्ध पूर्णिमा की सुबह गंगा नहाने आये चार दोस्त अचानक गहरे पानी में डूब गये। जिसमें से दो को एक नाव चालक ने सकुशल बचा लिया, जबकि दो के शव बरामद किये गये।
कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मनफूल नगला निवासी सचिन, सनी व 14 वर्षीय मनीष पुत्र ग्रीश व गढिया अखमेलपुर निवासी 19 वर्षीय शिवम पुत्र राजेन्द्र राठौर गुरु पूर्णिमा पर श्रंगीरामपुर घाट पर गंगा नहानें गये थे। गंगा नहानें के दौरान चारों दोस्त गंगा में डूबनें लगे। उन्हें डूबता देख उधर से आ रहे नाव चालक साजिद निवासी आजाद नगर भटपुरा ने सचिन व सनी को सकुशल निकाल लिया, जबकि मनीष व शिवम की डूबनें से मौत हो गयी। सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। खुदागंज चैकी इंचार्ज दीपक कुमार व थानाध्यक्ष अमर पाल मौके पर पंहुचे और गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकलवाया। मनीष कक्षा 8 का छात्र था। वह सरस्वती विद्या मन्दिर रजीपुर में कक्षा 8 का छात्र था। मृतक मनीष की माँ मिथिलेश का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक शिवम ने इंटर की परीक्षा दी थी। परिजनों ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करानें से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *