फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहे प्रशासन के बुल्डोजर ने आज रखा तिराहे से लेकर काश्तकार कोल्डस्टोरेज तक अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया।
इस दौरान सिटी मजिस्टेªट दिपाली भार्गवा ने ईओ रविन्द्र कुमार एंव पुलिस बल के साथ सरकारी जमीन पर दुकानों,भवनों को बुल्डोजर से जमीदोज करवाया। इसके साथ ही नगर मजिस्ट्रेट के बुलडोजर ने यशपाल यादव व उनके पिता देवेन्द्र सिंह यादव के कोल्ड की दीवार गिरा दी। उन्होने लेखपाल से पैमाइश करायी तो कोल्ड की दीवार बीच सड़क से 6.5 मीटर थी जबकि दीवार के भीतर 5.5 मीटर सड़क की पैमाइश में जमीन थी। कोल्ड के पास बीच सड़क से 12 फूट एक तरफ सड़क की जगह निकली। जबकि कोल्ड की दुकानों की तरफ सड़क 10 मीटर निकली। नगर मजिस्ट्रेट नें दुकानों पर भी आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कोल्ड की दीवार तोड़ने के बाद यशपाल यादव से कहा कि वह अपने कालेज के बाहरी हिस्से की माप करा लें। नही तो वह भी जद में जायेगा। इसके साथ ही यशपाल यादव से अपने अभिलेखों सहित कार्यालय आकर मिलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वह पहले जाँच करेंगी। यदि भूमि सड़क या नगर पालिका में आ रही है तो उसे कब्जे में लिया जायेगा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …