फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की परियोजना चाइल्डलाइन 1098 के ‘‘चाइल्डलाइन से दोस्ती’’ सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर कार्यक्रम की गतिविधि सुरक्षा का बन्धन एवं हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम कोतवाली फतेहगढ़ पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव व अन्य विशिष्ट अतिथिगण, प्रभारी निरीक्षक कोतावाली फतेहगढ़ जे0पी0 पाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह अधीक्षक कमलेश कुमार के द्वारा चतुर्थ दिवस के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
बालक एवं बालिकाओं द्वारा नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव एवं प्रभारी निरीक्षक कोतावाली फतेहगढ़ जे0पी0 पाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह अधीक्षक कमलेश कुमार एवं अन्य उपस्थित जनों एवं पुलिस कर्मियों को रिबन बांधकर बच्चों के प्रति सुरक्षा का संकल्प लिया तथा नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव व प्रभारी निरीक्षक कोतावाली फतेहगढ़ जे0पी0 पाल एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी,राजकीय सम्प्रेक्षण गृह अधीक्षक कमलेश कुमार एवं उपस्थितजनों द्वारा हस्ताक्षर कर अभियान को सफल बनाया गया। कार्यक्रम में चाइल्डलाइन इकाई निदेशक डॉ0 जितेन्द्र चतुर्वेदी एवं इकाई प्रभारी शिखर सक्सेना तथा जिला समन्यवक रजनी चतुर्वेदी द्वारा अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में रखा बालिका इण्टर कॉलेज की उपस्थित बालिकाओं द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह की गतिविधि सुरक्षा बन्धन के अन्तर्गत बच्चों द्वारा संकल्प लिया गया कि वह किसी प्रकार के हिंसा एवं दुर्व्यवहार को बर्दास्त नहीं करेंगे व किसी भी परेशान व मुसीबत की स्थिति में चाइल्डलाइन की 24 घण्टे कार्य करने वाले टोल फ्री नम्बर 1098 का प्रयोग कर सहायता प्राप्त करेंगे। इकाई निदेशक, इकाई प्रभारी व जिला समन्वयक द्वारा बताया गया कि चाइल्डलाइन 1098 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की योजना समेकित बाल संरक्षण योजना – मिशन वात्सल्य की परियोजना चाइल्डलाइन 1098 बच्चों के प्रति समर्पित निःशुल्क रूप से 24 घण्टे कार्य करने वाला राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर है जिस पर कोई भी कभी भी बच्चों से सम्बन्धित सहायता हेतु कॉल किया जा सकता है। डॉ0 जितेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि कोविड जैसी महामारी के दौरान जिन बालक एवं बालिकाओं के माता-पिता अथवा दोनों में से किसी एक का असमय निधन हो गया है वह मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह दिये जाने वाली सहायता राशि का लाभ ले सकते हैं। इकाई प्रभारी शिखर सक्सेना द्वारा सुमंगला योजना के विषय में विस्त्रत जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित बालिकाओं को उनके अधिकारों के विषय में अवगत कराते हुये प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुलिस की हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया गया। मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव द्वारा बच्चों व इकाई को कार्यक्रम की बधाई देते हुये मन लगाकर पढने व उच्च पदों पर आसीन हो देश की सेवा करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित बालक/बालिकाओं एवं अन्य जनों को चाइल्डलाइन के ब्रोसर, स्टीकर, लीफलेट्स प्रदान किये गये तथा फल एवं मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम का प्रबन्धन इकाई सदस्य अल्ताफ अली, अरविन्द कुमार, मणि मिश्रा, रोहित सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम का विशेष रखा बालिका इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ फर्रूखाबाद की अध्यापिका रचना हिल्स एवं प्रधानाचार्य नीतू मसीह द्वारा किया गया। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई तथा चाइल्डलाइन के प्रत्येक कार्यक्रम में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आबिद मंसूरी द्वारा किया गया।
Check Also
बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वास्थ्य सेवाओं में ढील : आठ डॉक्टरों पर गिरी गाज, बर्खास्तगी के आदेश
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बेहद संजीदा है। ड्यूटी …