विद्युत संविदाकर्मियों की दुर्घटना पर मिले इलाज के साथ 10 लाख की अनुग्रह राशि
असहाय या मृत्यु होने पर मिले परिवार के एक व्यक्ति को विद्युत विभाग में नौकरी
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कायमगंज विद्युत डिवीजन रूटौल के जिलाध्यक्ष रामकिशन ने 18 तारीख से अनिश्चित कालीन हड़ताल तथा अपनी मांगों को लेकर रणनीति बनायी। जिसमें लालमियां,श्याम सिंह, महेंद्र, नावेद खान,भोला, विजय कुमार, सभी विद्युत संविदा कर्मचारियों ने भटासा,कंपिल,सिवारा बिजली घर पहुंचकर हड़ताल को सफल बनाने के लिये सभी की सहमति से रणनीति बनायी।
इस मौके पर उन्होंने मांग की है कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य करने वाले विद्युत कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी 18000/प्रति माह निर्धारित किया जाये तथा समय समय पर सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ भी दिया जाये। विद्युत कर्मचारियों के ईपीएफ व ईएसआई में हुए घोटाले की जांच करायी जाये। आउटसोर्सिंग विद्युत कर्मचारियों की दुर्घटनाओं में घायल होने पर उसको पूर्ण चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाये। दुर्घटना होने पर आउटसोर्सिंग विद्युत कर्मचारियों के परिजनों को 10,00000/ की अनुग्रह राशि दी जाये या परिवार के एक सदस्य को विद्युत विभाग की सेवा में लिया जाये। जिससे परिवार का भरणपोषण हो सके। इसके अलावा पेट्रोल, मोबाइल,दैनिक भत्ता दिया जाये। कर्मचारियों के स्थानांतरण व कार्य से हटाने के नाम पर धन उगाही तथा ठेकेदारी प्रथा बंद की जाये।