फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) इन दिनो फर्रुखाबाद में लगातार अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध योगी आदित्यनाथ का बुल्डोजर चल रहा है इसी क्रम में शहर में अभियान जारी है अब यह अभियान अमृतपुर में चलने वाला है इसके लिए आज अमृतपुर उप जिलाधिकारी ने राजेपुर थाने में बैठक बुलाई। जिसमें उन्होने दुकानदारों से अपील की और सलाह दी कि सभी दुकानदारक अपना-अपना अतिक्रमण स्वंय हटा लें। और दुकानदारों से कहा कि कल अतिक्रमण हटाने से पहले जगह – जगह जो भी अतिक्रमण की जद में जगह आयेगी उसे चिन्हित किया जाएगा। और सोमवार को चिन्हित जगहों पर बुलडोजर प्रशासन का बुल्डोजर चलेगा।
