एसडीएम ने अवैध खनन एंव ओवर लोडिंग के चलते तीन वाहनों का 159360 रुपये का किया चालान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशन में चलाये गये अवैध खनन एंव ओवर लोडिंग विरुद्ध अभियान में उपजिलाधिकारी ने तीन वाहनों का चालन कर 1 लाख 59 हजार 360 रुपये की राजस्व वसूली की।
मिली जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी पदप सिंह ने अवैध खनन एंव ओवर लोडिंग विरुद्ध अभियान के अंतर्गत वाहन मालिक राकेश कुमार की यूपी 24 टी 5151 का 25 हजार का चालान,वाहन मालिक कौशलेन्द्र की यूपी 84 एटी 1402 का 58 हजार 800 रुपये का चालन व वाहन मालिक अरुण प्रताप सिंह की यूपी 27 ऐ0जेड 3679 का 75560 रुपये का चालान किया गया। बताया गया है कि अभियान के दौरान 25 वाहनों को चेक किया जिसमें महज तीन वाहन ओवरलोडिंग व अन्य मानकों के विपरीत पाये गये। जिनका कुल 159360 रुपये का चालान किया गया।

Check Also

योगी सरकार के प्रयासों से बदल रही गन्ना किसानों की जिंदगी

‘‘विपक्षी सरकारों में थी खस्ता हालत‘‘लखनऊ।।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गन्ना किसानों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *