फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बेबस-गरीबों के आशियाने,दुकानें तोड़ने वाली पालिका नेतागीरी के आगे बेबश दिखी। शहर के ठंडी सड़क पर सफाई कर्मचारी नेता के भाई की दुकानें सरकारी पालिका की भूमि पर बनी हैं। लिहाजा उसके तोड़ने के आदेश पूर्व में ही उप जिलाधिकारी ने किये थे। मंगलवार को दुकानें ध्वस्त करनें गयी पालिका की टीम नेतागारी के आगे बैकफुट पर आ गयी और प्रशासनिक अमला मौके से बैरंग लौट गया।
बीते 18 अप्रैल 2022 को उपजिलाधिकारी सदर ने सफाई कर्मी नेता हरीओम वाल्मीकि के भाई राधेश्याम निवासी छाबनी के लिए आदेश जारी किये थे। जिसमें कहा गया था कि राधेश्याम लगभग 18 साल से नजूल भूमि पर दुकानों का निर्माण किये हैं। जिसे 31 अक्तूबर 2020 को अपने भतीजे रवि कुमार पुत्र राधाकृष्ण के नाम बैनामा कर दी। जब मामले की जाँच करायी गयी तो यह सरकारी भूमि 10 (अ) में श्रेणी में दर्ज मिली। ग्राम अल्लानगर बढ़पुर की नान जेड-ए खतौनी पर पट्टी नम्बर का भी उल्लेख है। इसके साथ ही पट्टी पर कोइ मालिक अंकित नही है।
आदेश को मंगलवार को अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार हर्षित सिंह, लेखपाल जगपाल मौके पर दुकानें ध्वस्त करने पंहुचे। उन्हें आया देख भीड़ एकत्रित हो गयी। लेखपाल ने अपने साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया। सफाई कर्मी नेता हरीओम वाल्मीकि ने अपने भाई राधेश्याम के साथ बड़ा विरोध किया। हरिओम ने कहा कि पहले लाल दरवाजे से सभी की पैमाइश करें। उसके बाद उनकी पैमाइश कर तोड़ें। विरोध देखकर ईओ अपनी टीम के साथ वापस लौट गये। पुलिस बल भी पर्याप्त मात्रा में नही पंहुचा। ईओ रविन्द्र कुमार ने मीडिया को बताया कि पहले एक टीम गठित की जायेगी। जो जमीन की पैमाइश करेगी। इसके बाद ध्वस्तीकरण का कार्य किया जायेगा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …